आगरा में बनेगा पश्चिमी उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा सोलर प्लांट, सौ गांवों को मिलेगी चौबीसों घंटे बिजली

पश्चिमी उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा सोलर प्लांट आगरा के खेरागढ़ में बनेगा। इससे 2023 से 100 गांवों को चौबीसों घंटे बिजली मिलेगी। पीपीपी मॉडल (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) पर 200 करोड़ के बजट में 100 हेक्टेयर जमीन पर प्रस्तावित इस प्लांट के लिए जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई  है। सरैंडा, घुसियाना व अटा गांव में बाजार रेट पर जमीन ली जाएगी। राज्यपाल ने जमीन के अधिगृहण के लिए निजी कंपनी को अनुमति दे दी है।


अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने डीएम प्रभू नारायण सिंह को भूमि की खरीद व कंपनी के पक्ष में नामांतरण प्रक्रिया पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। राजस्व कानून में प्रावधान है कि पांच हेक्टेयर से अधिक भूमि के अधिग्रहण के लिए राज्यपाल से अनुमति होती है। डीएम प्रभू एन सिंह ने राजस्व विभाग को  फर्म के नाम भूमि का संक्रमण कराने के निर्देश सीडीओ व एडीएम वित्त को दिए हैं।

मुख्य विकास अधिकारी जे रीभा ने बताया कि सौर ऊर्जा निर्माण के लिए अतिरिक्त ऊर्जा विभाग पीपीपी मॉडल पर आगरा में प्लांट लगवगाएगा। कंपनी बाजार मूल्य पर जमीन खरीदेगी। पावर कंपनी को जमीन की खरीद पर शासनादेश के तहत स्टांप ड्यूटी में छूट मिलेगी। इसे मैसर्स जैक्सन पावर प्राइवेट लिमिटेड बनाएगी